DRS के 5 ऐसे ख़राब फ़ैसले जिसने मैच का नतीजा बदल डाला

3500-1468815023-800

#4 धमिका प्रसाद: न्यूज़ीलैंड vs श्रीलंका, डुनेडिन, 2015 734375393ea2287e97026091fb5e8522-1468815145-800 श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ धमिका प्रसाद के ख़िलाफ़ गया ये फ़ैसला बेहद हैरान करने वाला था। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे मैच के दौरान धमिका की एक गेंद पर न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल विकेट के सामने पकड़े गए थे। धमिका की ज़ोरदार अपील को फ़ील्ड अंपायर डेरेक वॉकर ने नकार दिया, जिसके बाद इस श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ ने DRS की मांग की। लेकिन इसके बाद जो तीसरे अंपायर ने कहा वह सच में शर्मनाक था, तीसरे अंपायर की ओर से ये कह कर DRS की मांग को ख़ारिज कर दिया गया कि जिस एंड से धमिका प्रसाद गेंदबाज़ी कर रहे थे वहां का कैमरा ख़राब था इसलिए DRS का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था। श्रीलंकाई खिलाड़ियों को अपनी क़िस्मत पर यक़ीन नहीं हो रहा था और मार्टिन गुप्टिल को जीवनदान मिल गया।

App download animated image Get the free App now