#5 इयान बेल: 2011 विश्वकप, भारत vs इंग्लैंड, बैंगलोर
2011 विश्वकप के दौरान भारत पहली बार DRS का इस्तेमाल कर रहा था, ये मुक़ाबला था भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मैच का जो रहा था टाई। इंग्लैंड मैच को जीतने की तरफ़ बढ़ रहा था, तभी युवराज सिंह ने इयान बेल को विकेट के सामने क़रीब क़रीब आउट कर दिया था।
न्यूज़ीलैंड के अंपायर बिली बॉडन ने युवराज की इस अपील को ख़ारिज कर दिया और फिर भारत ने DRS का इस्तेमाल किया। रिप्ले में ये साफ़ दिख रहा था कि गेंद स्टंप्स को जाकर लग रही है, लेकिन इस अपील को ये कहते हुए नकार दिया गया है कि 'प्वाइंट ऑफ़ इम्पैक्ट' 2.5 मीटर से ज़्यादा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के ख़िलाफ़ गया ये फ़ैसला और आख़िरकार मैच टाई रहा, मैच के बाद भारतीय कप्तान धोनी ने इस DRS की जमकर आलोचना भी की थी।