इस फ़ेहरिस्त में कई ऐसे बड़े नाम शामिल हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे
Advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 10 सीज़न के दौरान स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों के भी कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले हैं। हालांकि, इन सब के बीच ऐसे भी कई प्रदशन हुए हैं जो खुद खिलाड़ी भी भुला देना चाहेंगे और यहां हम ऐसे ही 5 सबसे ख़राब प्रदर्शनों पर एक नज़र डाल रहे हैं।
# 5 ड्वेन स्मिथ vs मुंबई इंडियंस, 2013
आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की चार हारों में से एक मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2013 में आई थी। ग्रुप चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, जहां चेन्नई टॉप स्थान पर रही थी, फाइनल में जीत के लिए सबके चहेते थे, लेकिन टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्रक्षण करने के उनके निर्णय के बाद, मुंबई ने 202 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया।
टीम में मौजूद आक्रामक और शक्तिशाली खिलाड़ियों के चलते फिर भी वो मैच में बने हुए थे, लेकिन इसके लिए उन्हें शीर्ष क्रम से एक मजबूत शुरुआत की जरुरत थी। माइकल हसी के आउट होने के शुरुआती झटके के बाद, सारी जिम्मेदारी ड्वेन स्मिथ पर थी लेकिन वह बिलकुल भी रंग में नही दिखे।
ऐसे में जब टीम को 12-13 रन प्रति ओवर की जरुरत थी, उन्होंने 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की, और अपनी टीम के पतन के प्रमुख कारण बने और अंत में 48 गेंदों पर 57 रन की पारी खेल अपनी टीम को लक्ष्य से बहुत पीछे कर दिया।