# 4 अशोक डिंडा vs मुंबई इंडियंस, 2013 आईपीएल फ़ाइनल
अशोक डिंडा ने जब पारी की पहली ही गेंद एक वाइड फेंकी तो उनके लिए यह एक प्रकार से आने वाली मुसीबतों का संकेत था। वह रात डिंडा के लिए केवल बदतर होती गयी, और इसके बाद चार ऐसी गेंदे जो बल्लेबाज़ के लिए एक प्रकार का उपहार थीं और सचिन तेंदुलकर ने इन उपहारों को खुशी से स्वीकार कर लिया और लगातार चार चौके लगाए। अगर डिंडा ने इसे अंत समझा था तो वह गलत साबित हुआ और आश्चर्यजनक रूप से पारी के अंत में उन्हें गेंद सौपी गयी, जहां उनकी गेंदों पर रोहित शर्मा ने चार छक्के जड़ दिए। इस प्रकार डिंडा ने 4-0-63-0 के आंकड़े के साथ मैच समाप्त किया।
Edited by Staff Editor