पांच दिग्गज जिन्होंने सभी बाधाओं को पार करके राष्ट्रीय टीम में वापसी की
Advertisement
जब आपको दूसरा मौका नहीं मिले तो पेशेवर खेल बहुत ही क्रूर बन जाता है। कुछ खिलाड़ियों को जहां ख़राब फॉर्म के बावजूद लंबे समय तक खेलने का मौका मिलता है, उन्हें लंबे समय के बाद ही टीम से बाहर किया जाता है। कुछ लोगों को गलत तरह से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है और उन्हें दोबारा मौका भी शायद ही मिलता है।
इससे खिलाड़ी के खुद पर विश्वास करने तथा खेल के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत की बड़ी परीक्षा होती है, लेकिन कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी होते हैं जो नाटकीय अंदाज में वापसी भी कर लेते हैं। जहां खिलाड़ियों की वापसी दूसरों के लिए गले में फांस की तरह अटक जाती है तो अन्य लोगों के लिए वह नई सुबह की शुरुआत कर देते हैं।
चलिए आज भारतीय टीम के ऐसे पांच दिग्गजों पर ध्यान देते हैं, जिन्होंने नाटकीय अंदाज में राष्ट्रीय टीम में वापसी की :
#5 आशीष नेहरा
अगर आप सोचते हैं कि टी20 प्रारूप सिर्फ युवा प्रतिभाओं का प्रारूप है तो दोबारा सोचिएगा। आशीष नेहरा ने सभी बाधाओं को पार करके 36 की उम्र में भारत की टी20 टीम में वापसी की। इसके लिए नेहरा की कड़ी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण को आप श्रेय दे सकते हैं।
इस वर्ष आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लेने का अपना टी20 में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नेहरा जबर्दस्त फॉर्म में रहे। वह आईपीएल 8 में मलिंगा और चहल के बाद तीसरे सर्वश्रेष्ठ विकेट टेकर गेंदबाज रहे। उन्होंने 22 विकेट के साथ टूर्नामेंट का समापन किया।
नेहरा ने आरसीबी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद कहा था, 'मैंने आईपीएल में हमेशा अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन कभी ज्यादा विकेट नहीं लिए। शायद इसलिए किसी ने मुझ पर ध्यान नहीं दिया। इस बार मैंने विकेट लिए, शायद इसलिए लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं।
नेहरा शानदार रनअप के साथ गेंद स्विंग करा रहे थे और उनकी कड़ी मेहनत ख़राब नहीं गई।