5 क्रिकेटर्स जिनका करियर लगभग खत्म हो चुका था, फिर भी उन्होंने भारतीय टीम में की वापसी
Advertisement
प्रोफेशनल स्पोर्ट कई बार क्रूर भी हो सकता है, वह आपको शायद ही कभी दूसरा मौका दे। एक क्रिकेटर को कई मौके मिलते हैं अपने आप को साबित करने के लिए, लेकिन फिर भी लगातार खराब प्रदर्शन हो तो उन्हें बाहर किया जाता है। वहीँ कुछ दुर्भाग्यशाली क्रिकेटर्स ऐसे भी होते हैं, जिन्हें ज्यादा मौका नहीं मिलाता और चयनकर्ता उन्हें बाहर कर देते हैं।
ऐसे मुश्किल समय में वापस राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के लिए खिलाडी में दृढ़ संकल्प, धैर्य और कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है। हालांकि ऐसी वापसी कुछ खिलाडियों के लिए थोड़े समय के लिए रही है, तो वहीँ कुछ खिलाडियों की ज़िन्दगी का ये दूसरी पारी साबित हुई।
ऐसे ही 5 क्रिकेटर्स के बारे में बात करते हैं जिनका करियर लगभग खत्म हो चुका था, फिर भी उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की:#1 आशीष नेहरा
अगर आपको लगता है कि टी20 युवाओं का खेल है, तो दोबारा सोचिये। 36 वर्षीय नेहरा क्रिकेट पंडितों की इस सोच को गलत साबित कर रहे हैं। इसके सबूत ये है कि उन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह मिली है। ये नेहरा की क्रिकेट के प्रति लगन और मेहनत का नतीजा है।
इस साल नेहरा ने आईपीएल में RCB के खिलाफ 4-0-10-4 की शानदार गेंदबाज़ी की। पुरे टूर्नामेंट में वें शानदार फॉर्म में रहे। मलिंगा और चहल के बाद वें तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने आईपीएल 8 में कुल 22 विकेट लिये।
उस दिन RCB के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद नेहरा ने कहा,"मैंने हमेशा आईपीएल में अच्छी गेंदबाज़ी की है, लेकिन कभी ज्यादा विकेट नहीं मिले। शायद इसलिए किसी ने मुझपर ध्यान नहीं दिया। इस बार मैं विकेट ले रहा हूँ तो सब ध्यान दे रहे हैं।"
नेहरा आईपीएल 8 में विकेट लेने के साथ साथ गेंद भी स्विंग करा रहे थे। अब उनकी मेहनत रंग लाई है।