युवराज जब बल्लेबाज़ी के ख़राब दौर से गुजर रहे थे, तब भी ये उम्मीद थी कि युवराज की वापसी होगी भारतीय टीम में। युवराज एक कमाल के बल्लेबाज़ हैं इसलिए भारतीय दर्शक उन्हें बहुत चाहते हैं। खराब प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल में ज्यादा पैसे मिल रहे थे। विजय हज़ारे ट्राफी में उन्हें वापस फॉर्म में देखा गया। युवराज ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 78 और क्वार्टर फाइनल में मुम्बई के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली। युवराज की पारी की बदौलत, पंजाब ने मुम्बई के खिलाफ 300 से अधिक रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। घरेलु प्रदर्शन के आधार पर उन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह मिली है। टी20 टीम में सिलेक्शन की ख़बर आने के कुछ समय पहले, स्पोर्टसकीड़ा से बात करते हुए युवराज ने कहा,"मेरा लक्ष्य हमेशा खेलते रहना है। मैं अपने बल्ले से जवाब देना पसंद करता हूँ। मैं चुना जाता हूँ या नहीं ये चयनकर्ताओं पर निर्भर है। लेकिन अगर सिलेक्शन होता है, तो बेहद ख़ुशी होगी। मुझ में अभी भी क्रिकेट का जूनून है।"