भारतीय टीम में वापसी की बात की जाय तो सबसे पहले नाम सौरव गांगुली का ध्यान में आता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले एकदिवसीय मैच में गांगुली ने सिर्फ तीन रन बनाये थे, इसके तुरंत बाद उन्हें ड्राप कर दिया गया था। 1996 में उन्हें एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में नवजोत सिंह सिधु के नाटकीय रूप से बाहर होने के बाद गांगुली ने टेस्ट डेब्यू किया। उस मैच में गांगुली ने शानदार शतक बनाया और ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बने। 2005 में ख़राब प्रदर्शन और ग्रेग चैपल के साथ हुए विवाद के कारण उन्हें कप्तानी के भार से मुक्त किया गया। उसके बाद उन्हें टीम से भी ड्राप कर दिया गया। गांगुली को विवादास्पद तरीके से बाहर करने की देश भर में कड़ी आलोचना हुई। लेकिन उन्होंने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की और इस दौरे में अच्छे रन्स बनाये। बाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भी वापसी की और पहले मैच में 98 रन बनाये।