शुबमन गिल
अंडर19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का शुबमन गिल एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे थे। अपने बल्लेबाजी के दम पर शुबमन गिल ने टीम इंडिया को अंडर 19 विश्व कप जीताने में खासा योगदान दिया था। पंजाब के 18 वर्षीय खिलाड़ी शुबमन गिल ने अंडर19 विश्व कप में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पांच मैचों में 372 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी औसत 124 रही। वहीं इस विश्व कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली। अपने इस प्रदर्शन के चलते शुबमन गिल को आईपीएल 2018 में खेलने का मौका भी दिया गया। आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में शुबमन गिल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 करोड़ी की बड़ी रकम देकर सबको चौंका दिया था। गिल बेहतरीन फुटवर्क के साथ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। आईपीएल में शुबमन गिल ने केकेआर के लिए कई अहम पारियां खेली हैं। इसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज के जरिए सीएसके के खिलाफ एक कठिन रन चेज करते हुए मैच जिताऊ पारी भी अहम है। निश्चय ही शुबमन गिल को आने वाले समय में भारतीय टीम में देखा जा सकेगा।