अवेश ख़ान
21 वर्षीय अवेश खान पिछले सीजन में आरसीबी के साथ जुड़े थे लेकिन वहां उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए थे। इस सीजन में अवेश खान दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे हैं और अब शानदार प्रदर्शन किया है। अवेश खान शानदार यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं और सीमित ओवरों के प्रारूप में काफी सफल साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही युवा तेज गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करने में भी माहिर हैं। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रित बुमराह के अलावा भारत के पास तेज गेंदबाजी में ज्यादा अच्छे विकल्प मौजूद नहीं है। ऐसे में अवेश खान भारतीय टीम के लिए काफी कामयाब साबित हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor