5 युवा बल्लेबाज़ जो भारतीय टीम में शिखर धवन की जगह सलामी बल्लेबाज़ बन सकते हैं
ओपनर शिखर धवन पिछले दो साल से भारतीय टीम में जगह पक्की करने के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। 2013 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद अब गेंदबाज़ो के सामने उनकी कमियां सामने आने लगी है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 126 रनों की पारी खेली, लेकिन ये पिछले छब्बीस महीनों में उनका चौथा शतक था।
अब उम्र भी उनके साथ नहीं है। इसलिए चयनकर्ताओं को दिल्ली के इस 30 वर्षीय खिलाडी के बदले एक स्थायी और युवा ओपनर चुनने की ज़रूरत है। दिल्ली के ये ओपनर कई मौकों पर झूझते हुए दिखे और बड़े सस्ते में अपना विकेट गंवा देते हैं।
भारतीय डोमेस्टिक सर्किट में ऐसे कई युवा और सुर्खियां बटोरने वाले ओपनर्स है जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ये युवा खिलाडी धवन की तरह ही बल्लेबाज़ी कर सकते हैं और गेंदबाजों के सामने उनकी कमियां सामने नहीं आई है।
ये रहे ऐसे 5 ओपनर्स जो भारतीय टीम में शिखर धवन की जगह लम्बे समय तक ओपनर बन सकते हैं:
#1 श्रेयस अय्यर
2015/16 के घरेलू सीजन में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला कोई खिलाडी है, तो वो हैं मुम्बई के श्रेयस अय्यर। अनुभव की कमी के चलते ही शायद इस 21 वर्षीय खिलाडी को भारतीय टीम में नहीं चुना गया, वरना इनके प्रदर्शन को देख कर सभी लोग चयनकर्ताओं के चयन पर सवाल उठा रहे हैं
अय्यर ने इस सीजन में 1321 रन बनाए और एक सीजन में वीवीएस लक्ष्मण के सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड से वो 95 रन दूर रह गए। अगर सौराष्ट्र की टीम पारी से नहीं हारती तो अय्यर को वापस बलेबाज़ी का मौका मिलता और शायद लक्ष्मण का ये रिकॉर्ड टूट जाता।
दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलते हुए अय्यर पहली बार चर्चा में आए। 2015 का आईपीएल दिल्ली के लिए भले ही अच्छा न रहा हो, लेकिन अय्यर के लिए ये सीजन अच्छा साबित हुआ। मुम्बई इंडियंस 2016 आईपीएल के लिए अय्यर को अपने टीम में लेना चाहती थी, लेकिन अय्यर की कीमत और अपनी स्तिथि को समझते हुए दिल्ली ने उन्हें नहीं छोड़ा।
अय्यर की रन बनाने की गति भी काफी अच्छी है। धवन ने जब टेस्ट में डेब्यू किया था तो उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से की जाने लगी। लेकिन ये तुलना जल्दबाज़ी में की गयी थी।
अय्यर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 84, लिस्ट A में 95 और टी20 में 132 का स्ट्राइक रेट है। इसलिए अय्यर को अगला सहवाग कहा जा सकता है।