5 युवा बल्लेबाज़ जो भारतीय टीम में शिखर धवन की जगह सलामी बल्लेबाज़ बन सकते हैं

shreyas

#3 श्रीकर भरत

srikar

22 वर्षीय विकेट कीपर बल्लेबाज़ श्रीकर भरत रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक बनाने वाले एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। आंध्र के वे एकलौते खिलाडी हैं, जिनकी राष्ट्रीय टीम में चुने जाने की अटकलें लगाई जा रही है। मोहम्मद कैफ की अगुवाई वाली आंध्र की टीम के सलामी बल्लेबाज़ हैं श्रीकर भरत। भरत विकेटकीपर के साथ साथ सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा सकते हैं, इसलिए अगर उन्हें भारतीय टीम के लिए जल्द बुलावा आ जाये तो चौंकने वाली बात नहीं होगी। भरत की प्रतिभा को देखकर कैफ ने उनसे कहा कि अगर वें भारतीय टीम के लिए न खेल पाएं तो उनके लिए ये बुरी बात होगी। भरत की शानदार बल्लेबाज़ी के साथ-साथ उनकी कीपिंग भी जोश से भरी हुई है। घांस से भरी पिच जहाँ पर कोई और बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया वहां पर भरत ने तिहरा शतक जड़ा। ईरानी ट्रॉफी में उन्हें रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम में जगह मिली है। इस टीम में अनुभवी रॉबिन उथप्पा और उन्मुक्त चांद के पहले भरत को जगह दी गयी है। करीब चार साल से भरत घरेलू सीरीज खेल रहे हैं और रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम में उन्हें सही समय पर उनका बुलावा आया है। लेकिन क्या भरत अपना ये मौका गंवा देंगे ?