#4 अखिल हेरवाडकर
2015/16 के डोमेस्टिक सीजन में मुम्बई की ओर से श्रेयस अय्यर के साथ एक और 21 वर्षीय ओपनर ने सुर्खियां बटोरी, वो हैं अखिल हेरवाडकर। अखिल हेरवाडकर मुम्बई के टॉप ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज़ हैं और मुम्बई के 41 वीं बार ट्रॉफी जीतने के पीछे उनका अहम योगदान है। हेरवाडकर का यह रणजी सीजन अच्छा रहा और अगले सीजन भी अपने इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे। उन्होंने इस सीजन 879 रन बनाए, भले ही ये आंकड़ा अय्यर से कम हो, लेकिन बाकि बल्लेबाज़ों से ज्यादा है। विजय हज़ारे ट्रॉफी में उनके द्वारा बनाए 300 रन किसी भी मुम्बई के बल्लेबाज द्वारा बनाया सबसे ज्यादा रन है। टी-20 में अभी उनकी शुरुआत होनी बाकी है लेकिन आईपीएल 2016 में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से मौका मिल सकता है। हेरवाडकर की बल्लेबाज़ी ही नहीं बल्कि उनकी गेंदबाज़ी भी अच्छी है। अपनी ऑफ़ ब्रेक गेंद से उन्होंने पंजाब के खिलाफ 52 रन देकर 6 विकेट लिये और पंजाब को चौंका दिया। इस हरफनमौला काबीलियत के दम पर उन्हें टीम में जगह ज़रूर मिलनी चाहिए।