#5 ऋषभ पंत/ ईशान किशन
Ad
भारतीय U19 टीम के दोनों ओपनर ने इस सीजन बहुत सुर्खियां बटोरी। U19 क्रिकेट में सबसे तेज़ 18 गेंदों में अर्धशतक बना कर ऋषभ पंत ने अपनी प्रतिभा दिखाई तो वहीँ ईशान किशन अभी भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन झारखंड की खोज किशन ने अपनी बल्लेबाज़ी की काबिलियत सभी को दिखाई है। भले ही उनका विश्व कप अच्छा न रहा हो, लेकिन इन दोनों में से वे बढ़िया बल्लेबाज़ हैं। आईपीएल 2016 में पंत दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा हैं तो किशन को गुजरात लायंस ने अपनी टीम में लिया है। इन दोनों खिलाडियों की राह किस ओर जाएगी ये तो समय बताएगा लेकिन दोनों ने छोटी उम्र में सभी को अपनी प्रतिभा दिखा दी है। लेखक- दीपांकर लहरी, अनुवादक- सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor