इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरु हो रहा है। 8 टीमों की तरफ से कई दिग्गज खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका ये पहला आईपीएल सीजन होगा और अपने प्रदर्शन से वे सबको प्रभावित करना चाहेंगे। भारतीय अंडर-19 टीम के कई खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन का हिस्सा हैं। शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, शुबमन गिल और पृथ्वी शॉ जैसे युवा खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर नजर आएंगे। इसके अलावा कई युवा विदेशी खिलाड़ी भी इस सीजन में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इन खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के टी20 लीग बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसमें जोफ्रा आर्चर और डार्सी शॉर्ट जैसे खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ सकते हैं।