अप्रैल 2015 में युवा स्पिनर मिचेल सैंटनर को इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे और टी-ट्वेंटी टीम में चुना गया | जून 2015 में उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया | इग्लैंड के सैम बिलिंग को आउट कर उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया | जून 2015 में उन्होंने अपना पहला टी-ट्वेंटी मैच खेला | नवंबर 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैच में पदार्पण किया | ये मैच डे-नाइट था | भारत में खेला गया वर्ल्ड टी-20 उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ| कीवी टीम में सैंटनर को मुख्य स्पिनर के रुप में जगह दी गई | उन्होंने चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित किया और विश्व कप के पहले ही मैच में भारत के खिलाफ शानदार बॉलिग कर मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता | सैेटनर ने 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जो कि वर्ल्ड टी-20 में किसी भी कीवी स्पिनर का सबसे अच्छा प्रदर्शन है | उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत से ये मैच जीत लिया | न्यूजीलैंड के भारत दौरे के दौरान भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया | कानपुर टेस्ट में सैंटनर जहां बल्लेबाजी में 71 रन बनाए वहीं बॉलिंग में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया | हालांकि सैंटनर अभी विट्टोरी की जगह नहीं ले सकते, लेकिन आने वाले दिनों में वो वर्ल्ड के बेहतरीन स्पिनरों में से एक होंगे |