ब्रैड हॉग की तरह तबरेज शम्सी एक चाइनामैन बॉलर हैं | शम्सी शानदार गुगली डालते हैं | इमरान ताहिर के अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी मेन स्पिनर के रूप में सामने आए हैं | फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईस्टर्न के लिए 2013-14 के सत्र में उन्होंने 20.02 की औसत से 47 विकेट लिए | इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें फ्रेंचाइज क्रिकेट में खेलने का मौका मिला | टी-20 में शम्सी काफी असरदार रहे, कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनके शानदार प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा | 7 मैचों में 13.27 की औसत से 11 विकेट लेकर शम्सी ने वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदगी का अहसास करा दिया | गेंदबाजी में वैरीएशन की वजह से बल्लेबाज उनको आसानी से खेल नहीं पाते हैं | 2015-16 के घरेलू फर्स्ट क्लास सीजन में वो साउथ अफ्रीका के टॉप गेंदबाजों में से एक रहे | 19.97 की औसत से टाइटन के लिए शम्सी ने 41 विकेट लिए | उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें IPL में रॉयल चैलेंजर बैंगलूरु ने अपनी टीम में शामिल किया | वेस्टइंडीज के साथ ट्राइ सीरीज के लिए उन्हें अफ्रीकी टीम में जगह दी गई | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपनी शानदार बॉलिंग से उन्होंने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों को खूब परेशान किया | फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शम्सी ने 68 मैचों में 24.90 की औसत से 272 विकेट लिए | 2015-16 के सन फ्वॉइल कम्पटीशन में उन्होंने 5 बार 5 विकेट अपने नाम किया | इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने साउथ अफ्रीका के टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई |