एडम जम्पा ने 6 फरवरी 2016 को चैपल-हैडली सीरीज के दूसरे मैच में अपना वनडे डेब्यू किया | 4 मार्च 2016 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू किया | हालांकि जम्पा उस वक्त सुर्खियों में आए जब IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए | आईपीएल के इतिहास में ये दूसरा सबसे अच्छा बॉलिंग प्रदर्शन था | बिग बैश लीग में साउथ ऑस्ट्रेलिया और मेलबर्न स्टार्स के लिए उन्होंने शानदार बॉलिंग की | जम्पा टी-20 में ज्यादा सफल रहे हैं | भारत में खेले टी-20 विश्वकप में उन्होंने 6.27 की इकॉनामी से 5 विकेट लिए | 22 फर्स्ट क्लास मैचों मे जम्पा के 53 विकेट हैं |
Edited by Staff Editor