5 युवा स्पिनर्स जो मचा सकते हैं क्रिकेट जगत में धूम

#5 तैजुल इस्लाम (बांग्लादेश)

तैजुल एक लेफ्ट ऑर्म आर्थोडॉक्स स्पिनर हैं | 2013-14 के घरेलू सीजन में अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें बांग्लादेश A टीम में जगह दी गई | 2014 में बॉग्लादेश के वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हे टेस्ट टीम में जगह दी गई | अपने डेब्यू मैच में ही 5 विकेट लेकर उन्होंने बता दिया कि आने वाले दिनों में वो कितने खतरनाक स्पिनर साबित हो सकते हैं | डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले वो बांग्लादेश के छठे खिलाड़ी बने | जिम्ब्बावे के खिलाफ 39 रन देकर उन्होंने 8 विकेट चटकाए | ये उनके करियर का बेस्ट ब़़ॉलिंग फिगर था | साथ ही किसी भी बांग्लादेशी बॉलर का टेस्ट में ये सबसे शानदार प्रदर्शन था | उनका वनडे डेब्यू तो और भी धमाकेदार रहा, अपने पहले मैच में ही उन्होंने हैट्रिक ली | 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्य़ूजीलैंड में हुए विश्व कप के लिए उन्हें बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वो कोई विकेट नहीं ले सके | पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हे ड्राप कर दिया गया, लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया | पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पहली पारी के उन्होंने 6 विकेट चटकाए | पाकिस्तान के खिलाफ किसी बांग्लादेशी बॉलर का ये दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन था | तैजुल सिर्फ 9 टेस्ट मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं | फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36 मैचो में वो 158 विकेट ले चुके हैं, जिसमें वो 13 बार 5 विकेट ले चुके हैं |

App download animated image Get the free App now