#3 सचिन तेंदुलकर (भारत) - 17 साल 107 दिन
जब 1989 में 16 साल की उम्र में मुंबई के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पदार्पण मैच खेला तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह लड़का संन्यास लेने समय तक बल्लेबाजी के लगभग सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा। अपने पहले सीरीज में पाकिस्तान की तेज पिचों पर कुछ संघर्ष भरी पारियां खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ मेनचेस्टर में खेले अपने करियर के 9वें टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली। यह पारी उस समय आई जब भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था। पहली पारी में 68 रनों की पारी खेलने वाले सचिन जब दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने पिच पर पहुंचे तो टीम का स्कोर 109/4 था और जल्द ही 183/6 हो गया लेकिन उन्होंने एक छोर थाम कर रखा और 119 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को हार से बचा लिया। उस शतक के बाद सचिन के बल्ले से 50 और शतक निकले और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शतकों की संख्या 100 है।