#2 मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) - 17 साल 78 दिन
भारत के गुजरात में जन्मे मुश्ताक मोहम्मद पाकिस्तान चले गये और 1959 में मात्र 15 साल और 124 दिन की उम्र में पाकिस्तान के लिए पहला टेस्ट मैच खेल लिया। उनके करियर के शुरूआती साल कुछ खास नहीं रहे लेकिन 1961 में भारत के खिलाफ शतक जमाकर वह उस समय टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गये थे। फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर खेले गये मैच में जब वह बल्लेबाजी करने आये तो भारत के पहली पारी के 463 के जबाव में पाकिस्तान टीम का स्कोर 89/4 था और उन्होंने 101 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 286 तक पहुंचा दिया। अंत में उनकी टीम मैच ड्रा कराने में सफल रही और इसमें सबसे बड़ा योगदान इस 17 वर्षीय बल्लेबाज का था। मुश्ताक मोहम्मद ने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट मैच खेले जिसमें 39.17 की औसत से उन्होंने 3643 रन बनाये जबकि 502 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्हें बल्ले से 72 शतकों समेत करीब 31 हजार रन निकले।