5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने काफ़ी कम उम्र में वनडे करियर की शुरुआत की थी

#4 पार्थिव पटेल

उम्र : 17 साल 301 दिन मैच : 38 रन : 736 औसत : 23.74

पार्थिव पटेल उस वक़्त चर्चा में आए थे जब सौरव गांगुली ने उन्हें विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया था। पटेल ने 2003 में 17 साल की उम्र में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। उन्हें पहला झटका तब लगा जब चयनकर्ताओं ने राहुल द्रविड़ को विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी सौंपी ताकि एक बल्लेबाज़ की जगह कम न हो। पहले 2 साल तक उन्होंने महज़ 13 मैच खेले थे, वो भी तब जब द्रविड़ या तो चोटिल रहते थे या फिर उन्हें आराम दिया जाता था। महेंद्र सिंह धोनी के टीम इंडिया में शामिल होने के बाद पार्थिव का अंतर्राष्ट्रीय करियर थम सा गया। पार्थिव ने 38 वनडे मैच खेले हैं, उन्होंने साल 2010 में वनडे में वापसी की थी और लगातार 2 अर्धशतक भी लगाए थे, लेकिन किस्मत ने उनका ज़्यादा साथ नहीं दिया। क़रीब 6 साल से उन्होंने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।