5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने काफ़ी कम उम्र में वनडे करियर की शुरुआत की थी

#3 हरभजन सिंह

उम्र : 17 साल 288 दिन मैच : 236 विकेट : 269 औसत : 33.35ॉ

हरभजन सिंह ने 1998 में 17 साल की उम्र में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। लुधियाना के रहने वाले इस खिलाड़ी ने अंडर-15 और अंडर-19 में खेलते हुए सुर्खियों में जगह बनाई थी। भज्जी का करियर काफ़ी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्हें करियर के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कई बार वापसी की। उनकी बॉलिंग एक्शन भी शक के दायरे में आया था। उनका ‘दूसरा गेंद’ भी काफ़ी चर्चाओं में रहा। वनडे में भज्जी ने 269 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है।