#1 सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाज़ी के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किया है, लेकिन एक और रिकॉर्ड है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। वो वनडे में डेब्यू करने वाले सबसे कम्र उम्र के खिलाड़ी बने थे। उन्होंने महज़ 16 साल की उम्र में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। सचिन 1989 के पाकिस्तान दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए थे। वहां उन्हें वसीम अकरम, इमरान ख़ान और वक़ार यूनिस की घातक गेंदबाज़ी का सामना करने का मौका मिला। उन्होंने अपना पहला वनडे रन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बनाया था। उस मैच में उन्होंने 36 रन बनाए थे, लेकिन जिस तरह के स्ट्रोक्स उन्होंने खेले थे वो आज भी याद किए जाते हैं। उसके बाद जो हुआ वो एक इतिहास है। 463 वनडे में उन्होंने बल्लेबाज़ी के लगभग सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। 2011 के वर्ल्ड कप में खिताबी जीत ने उनके ख़्वाब को पूरा कर दिया। सचिन जैसा खिलाड़ी सदियों में एक पैदा लेता है।