वीडियो: सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी

अक्सर कहा जाता है कि सीमित ओवरों का क्रिकेट युवा खिलाड़ियों का खेल है। सीमित ओवरों के खेल में रन बनाने के लिए खिलाड़ी का फिट होना बेहद ही जरूरी है। 50 ओवर के खेल में रन बनाने के लिए क्रिकेट में खिलाड़ी की फॉर्म, सहनशक्ति, शारीरिक क्षमता जैसी कई चीजें मायने रखती हैं। वहीं अगर खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट में शतकीय पारी खेलता है तो ये काफी अहम माना जाता है। माना जाता है कि जब तक खिलाड़ी युवा रहता है तब तक वो आसानी से रन बना लेता है क्योंकि उस वक्त उसका फिटनेस सही रहता है। यही वजह है कि कम उम्र में शतक लगाने के मौके ज्यादा रहते हैं। हालांकि महान सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज इसका एक अपवाद जरुर हैं, क्योंकि अपने करियर के आखिर में भी बेहतरीन शतक लगाए। लेकिन विराट कोहली को अगर देखा जाए तो इस वक्त वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में केवल सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो कम उम्र में ही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं। आइए जानते हैं वो कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो सबसे कम उम्र में वनडे मैचों में शतक लगा चुके हैं। इस लिस्ट में कई महिला खिलाड़ी भी हैं, इसके अलावा एक खिलाड़ी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का भी नाम है।

youtube-cover
Subscribe Sportskeeda Hindi YouTube here:

https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial