#3 लक्ष्मण सिवारामाकृष्णन, 18 साल और 333 दिन, इंग्लैंड के ख़िलाफ़, साल 1984
Ad
टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण सिवारामकृष्णन की गेंदबाज़ी बेहद कमाल की थी। काफ़ी कम उम्र में उन्होंने अपना जलावा दिखाया था। उनके पास वो सारे हुनर मौजूद थे जो एक लेग स्पिनर के लिए ज़रूरी होते हैं। साल 1984 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में सिवारामकृष्णन की धारदार गेंदबाज़ी देखने को मिली। पहली पारी में उन्होंने 32.1 ओवर में 64 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे और इंग्लैंड की टीम 196 रन पर ऑल आउट हो गई थी। दूसरी पारी में उन्होमने 46 ओवर में 117 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उस वक़्त उनकी उम्र 18 साल और 333 दिन की थी।
Edited by Staff Editor