एक टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल करने वाले 5 सबसे युवा गेंदबाज़

#2 वसीम अकरम 18 साल 251 दिन, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ कैरिसब्रुक, साल 1985

वसीम अकरम जैसा महान गेंदबाज़ न कोई हुआ है और न शायद कभी कोई होगा। उन्हें ‘किंग ऑफ़ स्विंग’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 18 साल तक उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से क्रिकेट की दुनिया में अपनी धाक जमाई है। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान हार गई थी, लेकिन वसीम ने इस मैच में अपनी ताक़त दिखा दी थी। पहली पारी में उन्होंने 56 रन देकर 5 विकेट लिए थे और न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 220 रन पर पवेलियन लौट गई थी। दूसरी पारी में मेज़बान कीवी टीम को जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य मिला था एक वक़्त न्यूज़ीलैंड का स्कोर 23 रन पर 4 विकेट था। वसीम ने इस पारी में 72 रन देकर 5 विकेट लिए थे। जेरेमी कोनी ने शतक लगाकर अपनी कीवी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई थी। अकरम का ये रिकॉर्ड क़रीब 2 दशक तक बरक़रार रहा था।