#1 इनामुल हक जूनियर, 18 साल 40 दिन, ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ ढाका, साल 2005
Ad
साल 2005 में बांग्लादेश को कोच डेव वाटमोर ने स्पिनर इनामुल हक़ जूनियर को भविष्य का गेंदबाज़ बताया था। अपने शुरुआती करियर में ही उन्होंने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी। ढाका में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच में हक़ ने अपनी स्पिन के जाल में मेज़बान टीम को फंसा लिया था। उन्होंने पहली पारी में 36 ओवर में 95 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे और ज़िम्बाब्वे को 298 रन पर रोक दिया था। दूसरी पारी में हक़ ने 37 ओवर में 105 रन देकर 5 विकेट लिए थे। एक दशक से भी ज़्यादा का वक़्त बीत गया है लेकिन उनका ये रिकॉर्ड अब तक बरक़रार है। लेखक- सोहम समद्दर अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor