5 भारतीय खिलाड़ी जो 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं

Image result for shubman gill india selection.

#1. मयंक मार्कडेंय

Image result for mayank markande

आईपीएल की देन रहे खिलाड़ियों में से एक नाम मयंक मार्कडेंय का भी है। 21 वर्षीय यह युवा लेग स्पिनर अपने गूगली के लिए बेहद मशहूर है। मयंक ने अपनी शुरुआत एक मध्यम तेज गेंदबाज के तौर पर की थी, लेकिन उनके कोच ने उनके अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें स्पिन गेंदबाजी करने की सलाह दी और तब से मयंक स्पिन गेंदबाज बन गए।

मयंक ने घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए 2018 में प्रदार्पण किया था। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2018 की नीलामी में मयंक को ₹20 लाख में अपने खेमे में शामिल था। मयंक ने आईपीएल के दौरान अभ्यास करते हुए कप्तान के साथ अन्य खिलाड़ियों को भी काफी प्रभावित किया था और इसी वजह से उन्हें आईपीएल मुकाबले में खेलने का मौका मिला था। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेल रहे मयंक ने एमएस धोनी को अपनी तेज गुगली से एलबीडब्ल्यू में फंसा दिया था।

एमएस धोनी का विकेट उनके आईपीएल करियर का पहला विकेट रहा। वहीं एक अन्य मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 लेकर फिर से चर्चा में आए थे। अपने आईपीएल करियर में उनके नाम 14 मुकाबलों में 24.53 की औसत से 15 विकेट दर्ज है। उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय 'ए' टीम में भी शामिल किया गया है। विश्व कप के बाद अगर भारत के नियमित स्पिनर कुलदीप यादव और चहल को आराम दिया जाता है, उस वक्त ऐसा संभव है कि मयंक भारत की राष्ट्रीय टीम में मुख्य स्पिनर के तौर पर दिखाई दे सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now