दुनिया की प्रमुख टी20 लीग के लिए 500 से ज्‍यादा विदेशी खिलाड़‍ियों ने दर्ज कराया नाम

Australia v Ireland - ICC Men
पीएसएल 8 के लिए प्‍लेयर्स ड्राफ्ट 15 दिसंबर को कराची में आयोजित होगा

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के मैथ्‍यू वेड (Matthew Wade) और आरोन फिंच (Aaron Finch) सहित 500 से ज्‍यादा विदेशी खिलाड़‍ियों ने पाकिस्‍तान सुपर लीग के आठवें संस्‍करण के लिए प्‍लेयर्स ड्राफ्ट में नाम दर्ज कराया है।

पीएसएल 8 के लिए प्‍लेयर्स ड्राफ्ट 15 दिसंबर को कराची में आयोजित होगा। 6 टीमों के बीच खेली जाने वाली पाकिस्‍तान सुपर लीग के आठवें संस्‍करण का आगाज 9 फरवरी 2023 को होगा और इसका फाइनल मुकाबला 19 मार्च 2023 को खेला जाएगा।

जियो न्‍यूज के मुताबिक पीएसएल प्‍लेयर्स ड्राफ्ट के लिए सबसे ज्‍यादा 138 इंग्लिश खिलाड़‍ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। अफगानिस्‍तान के 46, ऑस्‍ट्रेलिया के 16, बांग्‍लादेश के 30, न्‍यूजीलैंड के 6, दक्षिण अफ्रीका के 26, श्रीलंका के 62, जिंबाब्‍वे के 11 और वेस्‍टइंडीज के करीब 40 खिलाड़‍ियों ने प्‍लेयर्स ड्राफ्ट में अपना नाम दर्ज कराया है।

आरोन फिंच, मैथ्‍यू वेड, शाकिब अल हसन, एलेक्‍स हेल्‍स, डेविड विली, डेविड मलान, मोइन अली, जिमी नीशम, डेविड मिलर, आदिल राशिद, भानुका राजपक्षा, दसुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, किरोन पोलार्ड, मुजीब उर रहमान, मोहम्‍मद नबी, मार्टिन गप्टिल, लुंगी एनगिडी और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को प्‍लेटिनम कैटेगरी में रखा गया है।

इस बीच इमरान ताहिर, साकिब महमूद, जेम्‍स विंस, तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम, हजरतुल्‍लाह जजई, विल जैक्‍स, रीजा हेंड्रिक्‍स, शाई होप, सिकंदर रजा, फवाद अहमद और कार्लोस ब्रैथवेट को डायमंड कैटेगरी में खा गया है।

दक्षिण अफ्रीका के जूनियर डला और टेंबा बावुमा को पीएसएल प्‍लेयर ड्राफ्ट में गोल्‍ड कैटेगरी में रखा गया है। हालांकि, शाकिब अल हसन, मोइन अली और डेविड विली सहित अन्‍य बांग्‍लादेशी और इंग्लिश खिलाड़ी कुछ समय के लिए उपलब्‍ध रहेंगे क्‍योंकि दोनों देशों के खिलाड़ी फिर द्विपक्षीय सीरीज में व्‍यस्‍त होंगे।

दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के खिलाड़ी भी कुछ समय के लिए उपलब्‍ध रहेंगे क्‍योंकि फरवरी में दोनों टीमों को द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now