CWC 2023: मौजूदा वर्ल्ड कप में 500 छक्कों का आंकड़ा हुआ पूरा, बना बड़ा रिकॉर्ड 

India Cricket WCup
डेविड मलान ने मौजूदा टूर्नामेंट में 500वां छक्का लगाया

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में हर दिन एक से बढ़कर एक नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। आज इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड और नीदरलैंड्स (England vs Netherlands) के बीच 40वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में आज वर्ल्ड कप इतिहास का एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित हुआ है जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में 500 छक्कों का आंकड़ा पूरा हो चुका है और कुल 514 छक्के लग चुके हैं। वर्ल्ड कप इतिहास में इससे पहले किसी भी संस्करण 500 छक्के नहीं लगे थे। ऐसे में यह एक बड़ा आंकड़ा है।

मौजूदा वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही हर मैच में दोनों टीमों की ओर से जमकर छक्के लगे। देखते ही देखते वर्ल्ड कप का यह संस्करण सबसे ज्यादा छक्के लगने वाला बन गया। इससे पहले 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगे थे। उस वर्ल्ड कप में कुल 463 छक्के लगे थे, जो अब तक किसी भी संस्करण में सबसे ज्यादा थे लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है। वर्ल्ड कप 2023 का 500वां छक्का इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मलान के बल्ले से लगा।

आपको बता दें इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया है। गुरुवार को ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अपने बल्ले से तूफानी पारी खेलते हुए 10 छक्के लगाए थे। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से छक्कों की बारिश कर रखी है। वह हर मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

अभी मौजूदा वर्ल्ड कप में 40 मैच ही खेले गए हैं। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस वर्ल्ड कप के खत्म होने तक छक्कों की संख्या में अभी काफी इजाफा होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में अभी कितने छक्के बल्लेबाजों के द्वारा देखने को मिलेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now