टेस्ट क्रिकेट के 100 सालों से ज्यादा के लम्बे इतिहास में सिर्फ 6 गेंदबाज कर पाये हैं यह कारनामा
Advertisement
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सिर्फ 6 गेंदबाजों ने 500 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। हाल ही में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन भी इस सूची में शामिल हुए, उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले, ग्लेन मैक्ग्रा और कोर्टनी वॉल्श इस सूची में शामिल थे।
टेस्ट मैचों में 500 या उससे अधिक विकेट लेना कितना कठिन है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक सिर्फ 6 ही गेंदबाज यहाँ तक पहुँच पाये हैं। यहाँ तक कि वसीम अकरम और शॉन पोलक जैसे महान तेज़ गेंदबाज भी इस सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं।
बल्लेबाजों की तुलना गेंदबाजों के लिए टेस्ट क्रिकेट में करियर को लम्बा खींच पाना काफी मुश्किल काम होता है। इस वजह से इन गेंदबाजों की सराहना की जानी चाहिए। एंडरसन का करियर जहाँ 14 साल लम्बा हो चुका है वहीं मुरली ने (18 साल), वार्न (15 साल), कुंबले (18 साल), मैक्ग्रा (14 साल), और वॉल्श (17 साल) तक खेला था। इन सभी गेंदबाजों ने अपने करियर में काफी चोटों का सामना किया है लेकिन अपने जज्बे की वजह से वो इस मुकाम को हासिल कर पाए।
आइये अब आपको इन सभी 6 खिलाड़ियों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं:
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
एंडरसन इस सूची में सबसे नया नाम है। वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने यह कामयाबी हासिल की है। इस मुकाम को हासिल करने में एंडरसन को 129 टेस्ट मैच लगे और वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र इंग्लिश गेंदबाज भी हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए एंडरसन की आउट-स्विंग होती गेंद क्रिकेट की सुन्दरता को चार चाँद लगा देती है। इसी आउट-स्विंग ने 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे के समय विराट कोहली को खासा परेशान किया था, 2018 में कोहली भारतीय कप्तान के रूप में इंलैंड दौरे पर जाने वाले हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार दोनों में बाजी कौन मारता है?