टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज

England v West Indies - 3rd Investec Test: Day Two
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
Sri Lanka v England - 1st Test

श्रीलंका का यह दिग्गज स्पिन गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज भी है। मुरली ने अपने टेस्ट करियर में 800 शिकार किये हैं और इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी के लिए भी मुश्किल काम लगता है। मुरली के अटपटे गेंदबाजी एक्शन के लिए उनके ऊपर ऑस्ट्रेलिया में दो बार सवाल भी उठे कि वह गेंद फेंकने के दौरान ज्यादा कोहनी मोड़ते हैं, लेकिन अंत में आईसीसी उनके एक्शन को साफ-सुथरा घोषित कर दिया। आईसीसी ने अपने पुराने नियम को बदलते हुए गेंदबाजों को गेंदबाजी के दौरान 15 डिग्री तक कोहनी मोड़ने पर छूट भी दे दी। मुरलीधरन का टेस्ट करियर 133 मैचों तक चला जहाँ उन्होंने कुल 800 विकेट हासिल किये, जिसमें 67 बार पारी में 5 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड भी शामिल है।