टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज

England v West Indies - 3rd Investec Test: Day Two
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
Fourth Test - Australia v England: Day One

ऑस्ट्रेलिया का यह लेग स्पिनर दुनिया का सबसे बड़ा लेग स्पिन गेंदबाज माना जाता है। वॉर्न ने अपने बूते पर लेग स्पिन के कला को दुनिया भर में मशहूर कराया। वॉर्न अपने गेंदों में फिरकी के लिए जाने जाते हैं, जिसके कारण उन्होंने कई बार आश्चर्यजनक तरीके से विकेट हासिल किया है। “सदी की गेंद” भी वॉर्न ने ही फेंकी थी जब उन्होंने माइक गेटिंग का शिकार किया था। वॉर्न ने एक बार बताया था कि सपने में भी सचिन उनकी गेंदों की धुनाई करते हैं, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि वार्न भी कई बल्लेबाजों के सपने में आते होंगें खास कर एंड्रू स्ट्रॉस के। वॉर्न मैदान के बाहर अपने खराब व्यवहार की वजह से लगातार चर्चा में रहते थे और शायद इसी वजह से उन्हें कभी भी ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी नहीं मिली। इस महान लेग स्पिनर ने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट हासिल किये और साथ ही उन्होंने 12 अर्थशतक भी बनाए जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 99 रन था।

App download animated image Get the free App now