# 5 कुमार संगकारा - 479 रन
200*, 222* और 57: जुलाई-नवंबर 2007 एक दशक से भी अधिक समय तक श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा ने अपनी टीम के लिए कई अहम पारियां खेली। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुमार संगकारा की खुशी का साल 2007 ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने बिना अपना विकेट गंवाए लगातार 479 रनों को अंजाम दे दिया। जुलाई 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलम्बो (आरपीएस) टेस्ट के साथ संगकारा के इस कारनामे की शुरुआत हुई, जहां एक पारी में जीत दर्ज करते हुए उन्होंने 200* रनों की पारी को अंजाम दिया। संगकारा ने इस दौरान नंबर तीन पर बल्लेबाजी की श्रीलंका ने 451 रनों का स्कोर खड़ा किया। कुछ दिन बाद, कैंडी में संगकारा ने 222* रनों की शानदार पारी को अंजाम दिया। महेला जयवर्धने के साथ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रीलंका की तरफ से 311 रन बनाए। इसके साथ श्रीलंका को फिर से एक और एक तरफा जीत मिल गई। नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संगकारा ने होबार्ट में 57 रनों की पारी खेली थी, मिचेल जॉनसन ने उनके लगातार रन बनाने के इस क्रम को तोड़ा था।