टेस्ट इतिहास के 6 ऐसे बल्लेबाज़ जिन्होंने कई पारियों के बीच बिना आउट हुए बनाए सबसे ज़्यादा रन

#4 माइकल क्लार्क- 489 रन

259* और 230: नवंबर 2012 एक कप्तान के रूप में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में माइकल क्लार्क का नाम आता है। इस सूची में ऐसा करनामा करने वाले माइकल क्लार्क एक मात्र कप्तान हैं। साल 2012-13 की गर्मियों में क्लार्क ने अपना तीसरा दोहरा शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन में लगाया था। इस पारी में उन्होंने नाबाद 259 रनों का योगदान दिया था। इस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेल स्टेन, मॉर्न मोर्कल और वर्नन फिलैंडर का माइकल क्लार्क ने डटकर सामना किया था। इस मैच में माइक हसी ने भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार खेल दिखाते हुए 228 रनों की पारी खेली और दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 40/3 से 565/5 पर पहुंचा दिया। इसके बाद एडिलेड में खेले गए अगले मुकाबले में क्लार्क ने फिर अपनी बल्ले का कमाल दिखाते हुए दोहरा शतक ठोक डाला। क्लार्क ने 230 रनों की पारी को अंजाम दिया था।