#3 गैरी सोबर्स - 490 रन
365* और 125: फरवरी-मार्च 1958 महान खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स ने अपने पहले शतक के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार पारी को अंजाम दिया। उन्होंने 1958 में किंग्स्टन में पाकिस्तान के खिलाफ 365* रन की शानदार पारी खेली। ये उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था, इससे पहले वे 28 पारियां खेल चुके थे और इनमें उनका उच्चतम स्कोर मात्र 80 रन ही था। अपने पहले शतक के साथ ही टेस्ट में तीहरा शतक लगाने वाले गैरी पहले बल्लेबाज भी बने, जिन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया। इसके बाद सिर्फ भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ही ऐसा कमाल दिखाने में कामयाब रहे हैं। इसके बाद गैरी ने जॉर्जटाउन में खेले गए अगले मैच में 125 रनों की शानदार पारी खेली।
Edited by Staff Editor