टेस्ट इतिहास के 6 ऐसे बल्लेबाज़ जिन्होंने कई पारियों के बीच बिना आउट हुए बनाए सबसे ज़्यादा रन

#1 एडम वोजेस - 614 रन

Ad

269*, 106* और 239: दिसंबर 2015 - फरवरी 2016 35 वर्ष की उम्र में टेस्ट करियर की शुरुआत करना किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं होता है। एडम वोजेस उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत काफी देरी से की थी। एडम वोजेस ने 35 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला। टेस्ट मैचों में पदार्पण के बाद से ही उनके बल्ले ने आग उगलना शुरू कर दी। वोजेस ने टेस्ट क्रिकेट में जमकर रन बरसाए। शुरुआती 14 मैचों में एडम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97.46 की औसत से रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 शतक लगाए, जिनमें तीन शतकों के दौरान वो नाबाद रहे। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा दोहरा शतक भी लगाया। तब तक उन्होंने लगातार बिना अपना विकेट गंवाए 614 रन बना लिए थे। पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार पारियों में होबार्ट और मेलबर्न में खेलते हुए नाबाद 269 रनों की और नाबाद 169 रनों की पारी खेली। इसके बाद वेल्टिंगटन में उन्होंने दूसरा दोहरा शतक लगाते हुए 239 रन बनाए। आखिरकार, वोजेस ने 20 टेस्ट के बाद ही संन्यास ले लिया और उन्होंने अपने करियर में 61.87 की शानदार औसत के साथ समाप्ति की। हालांकि आखिर की 11 पारियों में वो एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए थे। लेखक: हिमांशु अग्रवाल अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications