6 बल्लेबाज जो वनडे डेब्यू में नर्वस 90s का शिकार हुए

6 बल्लेबाज जो वनडे डेब्यू में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए
6 बल्लेबाज जो वनडे डेब्यू में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए

# इयोन मॉर्गन (99 vs स्कॉटलैंड, 2006)

इयोन मॉर्गन
इयोन मॉर्गन

इंग्लैंड के मौजूदा वनडे कप्तान इयोन मॉर्गन ने अपना वनडे डेब्यू आयरलैंड की तरफ से खेलते हुए 5 अगस्त 2006 को स्कॉटलैंड के खिलाफ आयर में किया था। इयोन मॉर्गन हालाँकि बेहद अभाग्यशाली रहे थे और पहले ही मैच में 99 के स्कोर पर रन आउट होकर शतक से चूक गए थे, लेकिन उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। आयरलैंड (240/8) ने स्कॉटलैंड (155) को 85 रनों से हराया था।

# स्वप्निल पाटिल (99* vs स्कॉटलैंड, 2014)

स्वप्निल पाटिल
स्वप्निल पाटिल

यूएई के विकेटकीपर बल्लेबाज स्वप्निल पाटिल ने 1 फरवरी 2014 को लिंकन में स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, लेकिन शतक से सिर्फ एक रन से चूक गए थे। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 285/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई की टीम 244/9 का स्कोर ही बना सकी। स्वप्निल पाटिल बेहद अभाग्यशाली रहे और यूएई की पारी खत्म होने के समय वह 99 रन बनाकर नाबाद थे।

# रसी वैन डर डुसेन (93 vs पाकिस्तान, 2019)

रसी वैन डर डुसेन
रसी वैन डर डुसेन

वनडे डेब्यू में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के रसी वैन डर डुसेन भी हैं। 19 जनवरी 2019 को पोर्ट एलिज़ाबेथ में वैन डर डुसेन ने अपना वनडे डेब्यू किया था और पहली पारी में शतक लगाने से चूक गए थे। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266/2 का स्कोर बनाया, जिसमें वैन डर डुसेन का योगदान 93 रनों का था। पाकिस्तान (267/5) ने वह मैच पांच विकेट से जीता था।

# शमारह ब्रुक्स (93 vs आयरलैंड, 2022)

शमारह ब्रुक्स
शमारह ब्रुक्स

वेस्टइंडीज के शमारह ब्रुक्स ने 8 जनवरी 2022 को आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया और मैन ऑफ द मैच भी रहे। ब्रुक्स ने 89 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली और शतक से चूक गए। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 269 रन बनाये, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 245 रन बनाकर आउट हो गई और विंडीज ने 24 रनों से मैच जीता था।

Quick Links