6 बल्लेबाज़ जो युवराज सिंह का सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकार्ड तोड़ सकते हैं
Advertisement
रिकार्ड्स तो बनते ही हैं टूटने के लिए। लेकिन कुछ रिकार्ड्स ऐसे होते हैं जिन्हें तोडना इतना आसान नहीं होता।
एक ऐसा ही रिकॉर्ड है, टी20 में युवराज सिंह द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ अर्धशतक। युवराज ने यह मुकाम 12 गेंदों में हासिल की और इसके लिए उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों में छह छक्के मारे। आज तक यह रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया।
न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो को श्रीलंका के खिलाफ इस रिकॉर्ड के करिब पहुँचने के लिए अद्भुत ताकत की ज़रूरत पड़ी होगी।
लेकिन जैसे कहा जाता ही कि रिकार्ड्स बनते हैं, टूटने के लिए, तो ये रहे छह रेसलर जो भविष्य में शायद ये रिकॉर्ड तोड़ दें:
#6 शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी ऐसे खिलाडी हैं, जिन्हें देख कर लगता है कि वें काफी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन वें बस 35 साल के ही हैं। वें पाकिस्तान के लिए सिमित ओवर में खेलते हैं और हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने 8 गेंदों में 23 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने यह साबित किया कि अभी भी उनमें वो पहले वाली बात बाकि है।
2016 में उनके करियर के 21 साल पुरे होंगे लेकिन आज भी उनमें 1996 में डेब्यू किये क्रिकटर की तरह ही क़ाबलियत है। वैसे भी वें ज्यादा देर तक टिक कर नहीं खेलते, ऐसे में वें कुछ ही ओवरों ने फटाफट रन बना कर शायद युवराज का रिकॉर्ड तोड़ दें।
चाहे कुछ भी हो, शाहिद अफरीदी युवराज का रिकॉर्ड तोड़ने के एक दावेदार ज़रूर हैं।