# 2 दिनेश कार्तिक
साल 2018 में निदहास ट्रॉफी का फाइनल बड़ा यादगार रहा। यह फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 166 रन बनाए। भारतीय टीम ने यह मैच 4 विकेट से अपने नाम किया।
भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी। सौम्य सरकार की अंतिम गेंद पर कार्तिक ने छक्का जड़ दिया। दिनेश कार्तिक ने मात्र 8 गेंदों पर ताबड़तोड़ 29 रन बनाए थे।
# 1 स्टुअर्ट पॉइंटर
ओमान में चार देशो के बीच आयोजित टी20 सीरीज का पांचवा मुकाबला आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला गया। यह मैच स्टुअर्ट पॉइंटर के आखरी गेंद पर छक्के के लिए याद किया जाएगा। आयरलैंड को आखिरी गेंद पर 6 रनों की दरकार थी। पारी का आखिरी ओवर फेक रहे पॉल वैन मीकरें की गेंद पर पॉइंटर ने छक्का जड़कर यह मैच आयरलैंड ने मैच जीत लिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।