#5 डेसमंड हेन्स – इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 115 रन (1994)
वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले विंडीज बल्लेबाजों की सूची में हेन्स चौथे नंबर पर हैं। उनके नाम पर 238 वनडे मैचों में 8648 रन दर्ज हैं। हेन्स की गॉर्डन ग्रीनिज के साथ सलामी जोड़ी कमाल की थी। यह जोड़ी लंबे वक्त साथ खेलती रही। 1991 में अपने इस साथी के संन्यास के बाद हेन्स को कुछ वक्त तक कम अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ओपनिंग करनी पड़ी। अपने आखिरी वनडे मैच में हेन्स, फिल सिमन्स के साथ ओपनिंग कर रहे थे। इंग्लैंड के साथ सीरीज में वेस्टइंडीज 1-2 से पीछे चल रहा था। त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल में हो रहे इस मैच में इंग्लैंड पहले फील्डिंग कर रहा था। ओपनिंग करने उतरे हेन्स ने 112 गेंदों में 115 रनों की शानदार पारी खेली। वेस्टइंडीज ने 7 विकेट खोकर इंग्लैंड के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में वेस्टइंडीज को 15 रनों से जीत मिली और सीरीज बराबरी पर रही।