#4 क्लाइव रैडले – न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 117 रन (1978)
इंग्लैंड टीम का हिस्सा बनने से पहले क्लाइव मिडिलसेक्स टीम से काउंटी खेला करते थे। वह काउंटी क्रिकेट के उन बल्लेबाजों में शुमार थे, जिन्होंने काउंटी में बल्लेबाजी को नया आयाम दिया था। क्लाइव ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 8 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले। टेस्ट में क्लाइव के नाम पर 2 शतक हैं। वनडे में उन्होंने अपना पहला शतक 1978 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में लगाया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ग्राहम गूच के जल्द ही रन आउट होने के बाद क्लाइव ने पारी को संभाला। उन्हें मध्यक्रम का पूरा साथ मिला। क्लाइव ने 140 गेंदों में 117 रनों की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड ने कीवियों के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने कीवियों को 152 रनों पर ही समेट दिया। यह मैच सीमित ओवरों के प्रारूप में क्लाइव का आखिरी मैच रहा।