#3 फ़ीको क्लॉपेनबर्ग – 121 रन और #2 क्लास-जैन वैन नूर्टविक – 134 रन, नामीबिया के ख़िलाफ़ (2003)
मौक़ा था, 2003 विश्व कप के 39वें मैच का, मुकाबला था नीदरलैंड और नामीबिया के बीच। दोनों ही टीमों से सुपर सिक्स में प्रवेश की उम्मीद नहीं की जा रही थी, लेकिन इन सबके बावजूद इन दोनों टीमों के उत्साह में कोई कमी न थी। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एगर शीफरली 6ठे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद फीको क्लॉपेनबर्ग और क्लास-जैन वैन नूर्टविक ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाए और नीदरलैंड का स्कोर 300 के पार पहुंच गया। नामीबिया के टॉप ऑर्डर के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नामीबिया बाद में पारी को नहीं संभाल सका। यह इन दोनों ही बल्लेबाजों के करियर का ये आखिरी मैच रहा।
Edited by Staff Editor