करियर के आख़िरी वनडे में शतक लगाने वाले 6 बल्लेबाज़

DENNIS AMISS

#1 जेम्स मार्शल – आयरलैंड के ख़िलाफ़ 161 रन (2008)

Ad
JAMES MARSHAL

ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी, टीम मैनेजमेंट के पैमानों पर खरा नहीं उतर पाता। कुछ ऐसा ही हुआ जेम्स मार्शल के साथ। जेम्स ने अपने भाई हमीश के साथ न्यूजीलैंड की ओर से 2000 के दशक में कई मैच खेले। हमीश को 2000 में अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई, लेकिन जेम्स को 2005 तक इंतजार करना पड़ा। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर सिर्फ 3 साल तक ही चल सका। 2008 में एक ट्राई-सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड और आयरलैंड की भिड़ंत हुई। जेम्स ने ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर 274 रनों की सलामी साझेदारी की। हालांकि पहले विकेट के लिए साझेदारी के रिकॉर्ड से यह जोड़ी 12 रन पीछे रह गई। लेकिन इस जोड़ी की बदौलत कीवी टीम ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 402 रन बना डाले। इसके जवाब में आयरलैंड सिर्फ 112 रनों पर ही सिमट गया। इस मैच में मैकुलम (166) और जेम्स (161) दोनों ही ने करियर का सबसे अधिक स्कोर बनाया। जहां एक तरफ इसके बाद मैकुलम सभी प्रारूपों में झंडे गाड़ते गए, यह जेम्स के करियर का आखिरी वनडे मैच ही बन कर रह गया। लेखक: राम कुमार अनुवादक: देवान्श अवस्थी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications