भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 6 सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़

#4 इशांत शर्मा

इशांत शर्मा का रिकॉर्ड बाक़ी फ़ॉर्मेट के मुकाबले टेस्ट में ज़्यादा बेहतर रहा है। उन्होंने साल 2007 में 18 साल की उम्र में टेस्ट में डेब्यू किया था। उसके बाद वो टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बन गए थे। टेस्ट में उन्होंने भारतीय टीम के लिए काफ़ी योगदान दिया है। पिछले 11 सालों में दिल्ली के इस पेस गेंदबाज़ ने 82 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 238 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 7 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का करिश्मा किया है। इसके अलावा एक बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल किया था। अभी उनकी उम्र महज़ 28 साल है इसलिए ये कहा जा सकता है कि उनमें काफ़ी क्रिकेट बाक़ी है।