#3 जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ टीम इंडिया के पहले ऐसे तेज़ गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार हासिल की थी। वो क़रीब एक दशक तक टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी रहे हैं। वनडे की तरह उन्होंने टेस्ट में भी घातक गेंदबाज़ी की थी। 1990 के दशक में वो टीम इंडिया में लगातार बने हुए थे। 1991 और 2001 के बीच जवागल श्रीनाथ ने 67 टेस्ट मैच खेले हैं। 121 टेस्ट पारियों में उन्होंने 30.49 की औसत और 2.85 की इकॉनमी रेट से 236 विकेट हासिल किए हैं।
Edited by Staff Editor