#2 ज़हीर ख़ान
जवागल श्रीनाथ के संन्यास लेने के बाद ज़हीर ख़ान का दौर शुरू हो गया था। उन्होंने एक दशक से ज़्यादा वक़्त तक टीम इंडिया की तरक्की में अहम रोल अदा किया है। उन्होंने साल 2000 में टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और वो भारत के कामयाब टेस्ट गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। उनमें दोनों दिशाओं में गेंद को स्विंग करना का हुनर मौजूद था। 14 साल के टेस्ट करियर में उन्होंने 92 टेस्ट मैच खेले हैं। ज़हीर ने इन 92 टेस्ट मैच में 32.94 की औसत और 3.27 की इकॉनमी रेट से 311 विकेट हसिल किए हैं। ज़हीर ने 11 दफ़ा टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। इसके अलावा एक बार एक टेस्ट में 10 विकेट भी हासिल किए हैं।
Edited by Staff Editor