#1 कपिल देव
भारतीय क्रिकेट इतिहास में कपिल देव जैसा तेज़ गेंदबाज़ न कभी हुआ है और शायद न कभी होगा। उनके योगदान को भारतीय क्रिकेट फ़ैस हमेशा याद रखेंगे। वो न सिर्फ़ एक अच्छे गेंदबाज़ थे, बल्कि बल्लेबाज़ी में भी उनका कोई जवाब नहीं था। उन्होंने अपने हरफ़नमौला प्रदर्शन से करीब 16 साल तक टीम इंडिया की जीत में हिस्सा लेते रहे। 1978 से लेकर 1994 तक उन्होंने 131 टेस्ट मैच खेले थे। उस दौरान उन्होंने 29.64 की औसत से 434 विकेट हासिल किए थे। 1994 से 2001 के बीच उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था। उन्होंने ये कीर्तिमान रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड को तोड़कर बनाया था। उनकी गेंदबाज़ी की इकॉनमी रेट 2.78 थी। उन्होंने 23 दफ़ा टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लिए थे। कपिल जैसा खिलाड़ी सदियों में एक पैदा लेता है। जिस तरह की छाप उन्होंने भारतीय क्रिकेट पर छोड़ी है, वो कभी भुलाया नहीं जा सकता। क्रिकेट को देशभर में मशहूर करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। लेखक- कार्तिक सेठ अनुवादक- शारिक़ुल होदा