भारतीय क्रिकेट टीम के 6 बड़े खिलाड़ी जिनका 2019 विश्व कप में खेलने का टूट सकता है सपना

#5 मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2015 में भारत को सेमीफाइनल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस तेज गेंदबाज के पास मैच की शुरुआत में ही विरोधी बल्लेबाज़ पर दवाब बनाकर विकेट लेने की क्षमता है। दुर्भाग्य से, उनका प्रदर्शन विश्व कप के बाद से ही गिरता चला गया और दूसरे गेंदबाज़ों जैसे भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार किया। इसके अलावा शमी कई श्रृंखलाएं चोट की वजह से नहीं खेल पाए और जिन मैचों में खेले, उनमें काफी रन लुटाये। ऐसा लगता है कि चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें क्योंकि गेंदबाजी की उनकी शैली उन्हें क्रिकेट के बड़े प्रारूप के लिए अधिक उपयुक्त बनाती है। इसके अलावा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ उमेश यादव भी बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे हैं, ऐसे में शमी का भारत की वनडे टीम का हिस्सा बनना लगभग नामुमकिन सा लगता है।